नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लाल किले के पास धमाके में घायल बिलाल खान की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल के रूप में भर्ती होने से लेकर मौत के बाद तक उसके कोई परिजन बिलाल से मिलने नहीं पहुंचे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिलाल खान के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस को भी सूचना दी गई थी। लेकिन जब जम्मू कश्मीर (जेके) पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए उसके पते पर पहुंची तो वहां का उसका पता फर्जी पाया गया। यह सूचना मिलने के बाद अब बिलाल की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है और इसके पृष्ठभूमि की भी गहनता से जांच की जा रही है। उधर, कार में मिले डॉ. उमर के शव का भी गुरुवार को पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमाके के बाद पिछले तीन दिन से बिलाल घायल हालत में अस्पताल में भर्ती था और उसका उपचार किया जा रहा था। गुरुवार को उसकी म...