नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- - ओल्ड लाला लाजपत राय मार्केट में अभी भी दुकानें बंद, न्यू मार्केट में भी परेड ग्राउंड से सटी सारी दुकानें बंद -- पुलिस, अर्धसैनिक बल की तैनाती व बैरिकेडिंग से प्रवेश निषेध, सुरक्षा बरतने की मुनादी भी की जा रही नई दिल्ली, रजनीश कुमार पाण्डेय। लाल किले के पास हुए धमाके के चार दिन बाद आसपास की ज्यादातर बाजारों में दुकानदार व रेहड़ी पटरी वाले धीरे धीरे बाजारों में लौट रहे हैं। लेकिन बाजारों में ग्राहकों की कमी से व्यापारियों के चेहरे मायूस हैं। कुछ ने हादसे के दो दिन बाद दुकानें खोलीं तो कुछ ने तीन दिन बाद, लेकिन ग्राहकों के मार्केट में न पहुंचने से सभी की हालत एक सी है। वे दुकानदारों का रास्ता देख रहे हैं। लालकिले के आसपास की बाजारों में शुक्रवार को ज्यादातर दुकानों के शटर खुले दिखाई दिए लेकिन ओल्ड लाला लाजपत राय मार...