हल्द्वानी, मई 15 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की दूरस्त ग्राम पंचायत कूकना में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग स्थानीय लोगों ने उठाई है। समाजसेवी मदन नौलिया ने बताया कई वर्षों से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। पूर्व में चुनाव के दौरान ग्राम सभा कैड़ा गांव, कूकना, नौलिया के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। हालांकि बाद में शासन प्रशासन के आश्वासन पर अपना निर्णय वापस ले लिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कूकना में फार्मासिस्ट की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब नियुक्ति नहीं हुई है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...