नई दिल्ली, जनवरी 4 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर पहुंचे। सम्राट चौधरी के पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर आयोजित विशेष समारोह में नीतीश कुमार ने उन्हें लंबी उम्र की बधाई दी। सीएम ने पिता के सामने सम्राट चौधरी की काफी तारीफ की। इस अवसर पर शकुनी चौधरी ने लालू यादव को सत्ता से बाहर करने के लिए बने लव-कुश समीकरण की याद दिलाई। शकुनी चौधरी कोईरी(कुशवाहा) जाति से आते हैं तो नीतीश कुमार कुर्मी(लव) जाति से ताल्लुक रखते हैं। वह समता पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। बिहार सरकार में मंत्री रहे राजनीति के दिग्गज शकुनी चौधरी 90 साल के हो गए। रविवार को उन्होंने 90वां जन्मदिन मनाया। सम्राट चौधरी के सरकारी आवास देश रत्न मार्ग में विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नीतीश कुमार ने दी...