नई दिल्ली, मई 31 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर का नाम उन लोगों में शामिल है जो खुलकर अपनी बातों को रखना जानते हैं। राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जावेद अख्तर बिना किसी झिझक के अपनी बातों को लोगों के सामने रखते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बहुत जहीन और दिलचस्प आदमी हैं, लेकिन कुछ मामलों में हमारी और उनकी राय एक नहीं हो सकती है। जावेद अख्तर ने इसी के साथ बताया कि एक बार वो प्लेन में ओवैसी से मिले थे। ओवैसी ने प्लेन में कुर्सी पर बैठे-बैठे नमाज पढ़ी थी। ओवैसी से प्लेन में मुलाकात द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या कभी संसद के बाहर उनकी असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात हुई है? इसप...