अल्मोड़ा, जून 5 -- चौखुटिया। मुख्य बाजार और गढ़वाल को जोड़ने के लिए रामगंगा नदी के तट पर बने पुल के सुधारीकरण कार्य को देखते हुए लोगों ने बाईपास पुल बनाने की मांग की है। इसको लेकर गुरुवार को गेवाड़ विकास समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को पत्र भेजा है। कहना है कि 1965 में बना पुल जर्जर हो चुका है। इससे समय-समय पर पुल की मरम्मत का काम करना पड़ता है। मरम्मत कार्य से स्थानीय लोगों और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ता है। पत्र भेजने वालों में अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, हीरा सिंह बिष्ट, जीवन नेगी, दिनेश मनराल, राजेन्द्र बोरा, दिगंबर नेगी, महेन्द्र बेड़िया, कुबेर कठायत, भानुप्रताप बिष्ट, देवेंद्र सिंह, पुष्पा मनराल, खष्टी अधिकारी, दीपक कठायत, नरेन्द्र गिरी, हरीश मैनाली, रूप सिंह, परमानन्द कांडपाल, एचएस रावत आदि हैं।

हिंदी हि...