हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- नैनीताल। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने पालिका में प्राप्त हो रही कुत्तों के काटने की शिकायतों पर कहा कि जिन व्यक्तियों द्वारा कुत्ते पाले जा रहे हैं, वे भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार पालिका कार्यालय से नियमानुसार औपचारिकता पूरी कर निर्धारित शुल्क जमा कर लाइसेंस बनवा लें| यह भी सुनिश्चित करें कि उनके पालतू पशु से आम जन को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचाई जाए। कहा कि वर्तमान में कई जगहों से पालतू कुत्तों के काटने की सूचना प्राप्त हो रही हैं, यदि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं सामने आयी तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...