नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बीते साल यानी जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की है। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही है। सोनाक्षी और जहीर ने बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की। सोनाक्षी और जहीर की इस शादी में बॉलीवुड के कुछ सितारों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे। लेकिन इस शादी के बाद सिन्हा परिवार के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी के भाई इस शादी के खिलाफ थे और इसी वजह से वो इस शादी में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में अब कुश अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुश ने फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों चल रहे 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट के मुद्दे पर खुलकर बात की।कुछ लोगों के लिए, समय अभी भी एक समस्या है कुश सिन्हा ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौ...