नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह इस वक्त अपने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की खबर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस फैसले ने सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्रिटीज का भी दिल तोड़ दिया है। जहां कई सेलिब्रिटीज इस खबर से हैरान और दुखी थे, वहीं श्रेया घोषाल, चिन्मयी और शिल्पा राव समेत कई लोगों ने उनकी तारीफ की। ऐसे में अब फिल्ममेकर महेश भट्ट ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा?अरिजीत के फैसले पर महेश भट्ट ने किया रिएक्ट द टेलीग्राफ ऑनलाइन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कलाकार 'शांति, अकेलेपन' को चुनते हैं। उन्होंने कहा, 'अपनी सफलता के चरम पर, कुछ कलाकार कला से नहीं, बल्कि शोर-शराबे से दूर हो जाते हैं। वे लगातार परफॉर्मेंस के बजाय शांति, अकेलापन और सच्चाई चुनते हैं।'महेश ने किया ...