मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बरुराज थाना के लक्ष्मनिया गांव निवासी विक्रांत कुमार से साइबर शातिरों ने 5.4 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है। उन्होंने साइबर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि कुक्वाइन ट्रेडिंग एकाउंट में निवेश के नाम पर उससे ठगी की गई है। 10 अलग-अलग बैंक खातों में 15 बार में इगी के रुपये लिए गए। साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गई है। विक्रांत ने पुलिस को बताया है कि बीते 15 अगस्त को एक अज्ञात टेलीग्राम ग्रुप में उसे जोड़ा गया। इसमें रिव्यू और ट्रेडिंग के लिए टास्क दिया गया। इसके एवज उसे पहली बार एक हजार और दूसरी बार तीन हजार रुपये दिए गए। इसके बाद उसे सात हजार रुपये के निवेश का टास्क दिया गया। लेकिन, इस बार निवेश करने पर राशि वापस ...