भागलपुर, फरवरी 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुंभ स्नान कर लौट रही पूर्णिया की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सोनी कुमारी (33) समेत चार लोगों की मौत यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसे में हो गई। एक गंभीर से रूप घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक निवासी डाक्टर की बुआ सास गायत्री देवी (55), अररिया के पलासी निवासी मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव दीपक झा (30) एवं शहर के नेवालाल चौक निवासी मो बल्लु (35) के रूप में हुई है। जबकि खुश्कीबाग निवासी डाक्टर के क्लिनिक का कंपाउंडर विपिन साह (35) वर्ष गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गाजीपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरूवार रात गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन पर खड़े ट्राली में डाक्टर की कार के टकराने से हुई बतायी जा रही है। देर रात परिजनों को...