नई दिल्ली, जुलाई 15 -- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर रहे। एक के बाद एक कई चोटों से उनके करियर पर ग्रहण सा लग गया था। कुछ आलोचक तो उनका करियर खत्म होने तक की भविष्यवाणी कर रहे थे। लेकिन आर्चर ने वापसी की और खुद को साबित किया। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत पर जीत के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लिया। आर्चर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने उन 'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया जो कई चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान उनके पीछे पड़े थे। 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आर्चर लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की हार का कारण बने। उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शून्य पर आउट किया और फिर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट लेकर सोमवार को इंग्लैंड को 22 र...