नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म "किस किसको प्यार करूं 2" का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्च पर कपिल ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद किया। कपिल ने कहा, "सब जानते हैं कि धरम जी मेरे लिए क्या थे। उनके जाने से सबको ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने परिवार का कोई सदस्य खो दिया हो। मैं 22 साल का था जब मेरे पिता का निधन हुआ था। मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिला था। फिर धरम जी मिले।" कपिल ने आगे कहा, "धरम जी के जाने से मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने दूसरी बार अपने पिता को खो दिया हो। यह सच है कि इस दुनिया में आने वाले हर व्यक्ति को एक न एक दिन जाना ही होता है, लेकिन आप हमेशा उन लोगों के साथ थोड़ा और समय बिताना चाहते हैं जो सच में अच्छे हों।" कपिल इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, "मैं धरम पाजी से पहली बार टोरंटो की ...