नई दिल्ली, जुलाई 27 -- स्टार प्लस का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने वक्त का सबसे लोकप्रीय टीवी सीरियल था। अब इस शो के सीजन 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो के लिए हो रहे इस इंतजार के बीच शो से जुड़े कई किस्से और कहानियां सामने आ रही हैं। अब स्मृति ईरानी ने बताया कि एक बार खुद को सही साबित करने के लिए उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी मेकर्स को अपनी मिसकैरेज की रिपोर्ट दिखानी पड़ी थी। तीन दिन के बेटे को छोड़कर शूट पर वापस लौटी थीं स्मृति ईरानी राज शमानी के पॉडकास्ट में स्मृति ईरानी ने बताया, "मेरा बेटा तीन दिन का था जब मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर वापस आ गई थी। क्यों? क्योंकि हर किसी को हर रोज रात साढ़े 10 बजे नया एपिसोड देखना होता था।"जब स्मृति ईरानी को हुआ मिसकैरेज इसी दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें उनके मिसकै...