नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देशभर में एक बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने फैसले पर नाराजगी भी जताई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहे विरोध को देखते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक बार फिर विचार करने का आश्वासन दिया है। अब इस मामले पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी राय सामने रखी है। रणदीप हुड्डा ने कहा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तारीफ की है।रणदीप ने की मुख्य न्यायाधीश की सरहाना रणदीप हुड्डा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर विचार करने पर सहमति जताई है। किसी भी कानून को पास करना और उ...