मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। फसल पर रसायनों का प्रयोग कम कर आईपीएम की व्यवहारिक विधि अपनाएं। इस तकनीक के तहत कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशी की जगह फेरोमेन र्टैप का प्रयोग करें। इसके अलावा पीला व नीला चिपचिपा जाल,फल मक्खी जाल व प्रकाश जाल का उपयोग कर कीट पर नियंत्रण किया जा सकता है। यह बातें प्रभारी पौधा संरक्षण अधिकारी विवेक गुप्ता ने कृषि व किसान मंत्रालय के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र पटना के द्वारा सदर प्रखंड मोतिहारी के पतौरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। उन्होंने आईपीएम के महत्व को विस्तार से बताया। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार ने गन्ना व सब्जियों में लगनेवाले रोग व्याधि के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कीटनाशकों के सुरक्षित इस्तेमाल, मनुष्य पर पड़नेवाले कीटनाशकों के दुष्प्रभाव को लेकर किसानों को जानका...