मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मड़वन। रौतीनिया स्थित ई किसान परिसर में शनिवार को रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रकिशोर पासवान ने की। संचालन ब्रजकिशोर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि कांटी विधायक ई. अजीत कुमार ने कहा कि किसानों को हर हाल में उचित दाम पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को वैज्ञानिकों के साथ किसान गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीएओ, बीडीओ विनय कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, बीजेपी के रामनरेश सहनी, सुरेश सिंह, इरफान दिलकश, रामशंकर सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...