बिजनौर, अक्टूबर 2 -- इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल शाखा कदरपुर नानू में पंजाबी चैनल की ओर से आयोजित 'किसमें कितना है दम की चैनल की टीम ने दूसरे राउंड का ऑडिशन लिया। बुधवार को पंजाबी चैनल बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने उन्हें मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें डांस, ड्रामा, कविता, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान व अन्य कलात्मक विधाओं में प्रथम राउंड पार कर चुके सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्षेत्रों से पहले राउंड पार करके लगभग 300 प्रतिभागी दूसरे राउंड का ऑडिशन देने पहुंचे। स्कूल के छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने डांस , संगीत, योगा, मॉडलिंग, कला, लेखन, और जीके तथा वेस्टर्न नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। सामान्य ज्ञान राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी तेज बुद्धि और अपने विषय पर पकड़ का परिचय दिया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव चौधरी,...