नई दिल्ली, मई 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ पारी का दूसरा छक्का लगाते हुए विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ा। टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 300 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। वह किसी एक टीम के लिए 300 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हों...