नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। शाहरुख खान फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वो खुद सुहाना को एक्शन सीन्स के लिए ट्रेन कर रहे हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म में कई और बड़े चेहरे नजर आनेवाले हैं।वायरल हो रहा फराह खान का वीडियो दुबई में डैन्यूब के एक इवेंट में शाहरुख खान और फराह खान ने हिस्सा लिया। इसी इवेंट के दौरान फराह खान ने बताया कि किंग के लिए शाहरुख खान पर्सनली अपनी बेटी सुहाना को एक्शन सीन्स के लिए ट्रेन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फराह खान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। #SuhanaKhan getting trained for action by the very best, the #KING himself 👑❤️⁦@justSi...