वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पहले कुलपति पद्मविभूषण डॉ. आदित्यनाथ झा की 114वीं जयंती पर सोमवार को हुए में समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी प्रो. संजय पासवान ने केंद्र सरकार से काशी-मिथिला सांस्कृतिक कॉरीडोर के निर्माण की मांग की। मैथिल समाज उत्तर प्रदेश और विश्वविद्यालय की तरफ से योगसाधना केंद्र में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रामपूजन पांडेय ने की। मैथिल समाज के प्रदेश अध्यक्ष निरसन कुमार झा एडवोकेट ने सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला किया। मुख्य अतिथि ने मिथिला-काशी कॉरीडोर का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इससे बौद्धिकता का आदान-प्रदान होगा। उन्होंने बताया कि सर गंगानाथ झा के चार बेटों में डॉ. एएन झा सबसे छोटे थे। उनकी प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद ने ...