वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिटी ट्रांसपोर्ट के यात्री अब नौका विहार संग अस्सी घाट पर गंगा आरती भी देखेंगे। इन्हें गाइड (दुभाषिया) की भी सुविधा भी मिलेगी। नई व्यवस्था में सुबह यात्रियों को ब्रेकफास्ट में बनारसी कचौड़ी, सब्जी, जलेबी, दही और फल तथा शाम को स्नैक्स में आलू टिक्की, टमाटर चाट, लौंगलता और फल का स्वाद मिलेगा। पानी की बोतल भी दी जाएगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) अधिकारियों के मुताबिक सुबह 4 बजे बस कैंट से अस्सी घाट जाएगी। यहां पर्यटक सुबह-ए-बनारस की गंगा आरती देखेंगे। फिर संकटमोचन, दुर्गा मंदिर और मानस मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद अस्सी घाट से नाव द्वारा ललिता घाट पहुंचेंगे। यहां से उन्हें बाबा का सुगम दर्शन कराया जाएगा। वे मां अन्नपूर्णा और माता विशालाक्षी का भी दर्शन करेंग...