बड़वानी, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बीजेपी नेता द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर और बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं जिले का भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव है। आरोप है पहले तो अजय यादव ने एक आदिवासी महिला पुलिसकर्मी का पीछा किया। उसके बाद जबरन उनकी कार में बैठकर बुरी नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। यही नहीं अजय ने महिला प्रधान आरक्षक को पसंद करने की बात कही। महिला पुलिसकर्मी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यही नहीं आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी का ट्रांसफर कराने और नौकरी में भी परेशान करने की धमकी दे दी। पीड़िता के द्वारा गुरुवार देर शाम बड़वानी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अजय यादव क...