मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी हि प्र। डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की फॉलो अप मीटिंग हुई। अध्यक्षता करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है। अब एक्शन मोड में पदाधिकारी आ जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार की ओर से जो लक्ष्य विभागों को दिए गए हैं, सभी विभागीय पदाधिकारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक्शन मोड में आ जाएं। डीएम ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि अंतर विभागीय समन्वय के साथ विकास के कार्यों को गति दी जा सके। डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारी से उनके विभाग के प्राथमिक एजेंडा की जानकारी प्राप्त की । यह भी पूछा गया कि इसमें किसी दूसरे विभाग का क्या सहयोग अपेक्षित है। जिला समन्वय समिति की बैठक में नगर आयुक्...