नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सिंगर और कम्पोजर अमाल मलिक को लगता है कि बॉलीवुड के लोग ठीक नहीं हैं। उन्हें लगता है कि सुशांत इंडस्ट्री का घिनौना रूप नहीं झेल पाए और उनकी जान चली गई। अमाल ने कहा कि जैसा पहले सुशांत के साथ किया गया था अब बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स कार्तिक आर्यन के साथ कर रहे हैं। हालांकि कार्तिक इन सबसे मुस्कुराते और डांस करते हुए निकले।नहीं हैंडल कर पाए सुशांत अमाल मिर्ची प्लस के साथ बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'पब्लिक इस इंडस्ट्री की सच्चाई समझ गई है... इतनी डार्क है कि लोगों की लाइफ चली गई। सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैंडल कर पाए। जो भी उनके साथ हुआ कुछ इसे मर्डर कहते हैं, कुछ सुसाइड। जो भी हो, आदमी तो चला गया ना।'इंडस्ट्री ने माइंड पे कुछ किया अमाल आगे बोलते हैं, 'इस इंडस्ट्री ने ही कुछ किया है उनके माइंड पे या उनके सो...