देहरादून, मई 2 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की देहरादून शाखा में शुक्रवार को कार्डियक रिस्क मिटिगेशन, सडन कार्डियक अरेस्ट अवेयरनेस और सीपीआर तकनीक पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञों ने कार्डियक अरेस्ट के शुरुआती संकेतों की पहचान के बारे में बताया। आईसीएआई की देहरादून शाखा के अध्यक्ष सीए परिमल पटेट ने बताया कि कार्यशाला कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के उत्तराखंड चैप्टर, रिवाइव हार्ट फाउंडेशन और अलर्ट संस्था के सहयोग से आयोजित की गई। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. (डा.) तनुज भाटिया, प्रो. (डा.) साई देवव्रत ने कार्डियक अरेस्ट के शुरुआती चेतावनी संकेतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआती पहचान जरूरी है। उन्होंने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन तकनीकों पर एक डोमो प्रदर्शन किया। कार्यशाला में ...