नई दिल्ली, जुलाई 24 -- पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए उस पर चलताऊ जुगाड़ वाली मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके लिए टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। सिद्धू ने कहा, 'आठवें नंबर पर अगर शार्दुल अर्धशतक भी बना दें तब भी बिट्स ऐंड पीसेज क्रिकेटर (कामचलाऊ) वनडे क्रिकेट में तो अच्छा कर सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा विशेषज्ञों की जरूरत होती है। अगर आप गेंदबाज शार्दुल को नंबर 8 पर ला रहे हैं तब तो मैं भी कहूंगा क...