फ्रेमोंट, सितम्बर 25 -- अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर में 29 वर्षीय भारतीय मूल के युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम वरुण सुरेश है और वह 29 साल का है। उस पर आरोप है कि उसने 71 वर्षीय पंजीकृत यौन अपराधी डेविड ब्रिमर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह हमला पहले से योजनाबद्ध था और आरोपी ने कैलिफोर्निया राज्य की सार्वजनिक यौन अपराधी डेटाबेस का इस्तेमाल करके शिकार को निशाना बनाया।क्या है पूरा मामला समझिए स्थानीय पुलिस के अनुसार, रविवार को एक घर से हिंसक झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां 71 वर्षीय डेविड ब्रिमर खून से लथपथ मिला। उसे कई बार चाकू मारा गया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि आपातकालीन चिकित्सा सहायता भी उसे नहीं बचा पाई। पुलिस ने बताया कि हत्या के वक्त आरोपी वरुण सुरेश...