समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- समस्तीपुर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों की पहचान, चुनावी प्रक्रिया में विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्षता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एडीएम ब्...