नई दिल्ली, जून 27 -- कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से गैंगरेप के मामले में मेडिकल जांच ने पीड़िता के दावों की पुष्टि की है। जांच में पीड़िता के शरीर पर जबरन एंट्री, काटने के निशान और नाखूनों के खरोंच के सबूत मिले हैं। यह घटना 25 जून को कॉलेज कैंपस में हुई, जिसमें एक पूर्व छात्र और 2 सीनियर छात्रों पर गैंगरेप का आरोप है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा सहित तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें- पैरों पर गिर गई, पर छोड़ा नहीं; कोलकाता रेप पीड़िता की आपबीती, FIR में क्या-क्या यह भी पढ़ें- कोलकाता गैंगरेपः कस्बा थाने के बाहर जमकर हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज मेडिकल जांच के बाद एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत कस्बा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। जांच के दौरान इसी तरह के सबूत...