भोपाल, जुलाई 16 -- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की फेसबुक पोस्ट पर इन दिनों खींचतान मची हुई है। कांवड़ और नमाज की दो तस्वीरों वाली इस पोस्ट पर उठाए गए सवाल पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इस पोस्ट को लेकर दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए मौलाना तक करार दे दिया। भाजपा नेता विश्वास कैलाश सारंग ने दिग्विजय सिंह से माफी मांगने की भी बात कही है। फेसबुक पोस्ट में दो फोटो शेयर की गई हैं। पहली तस्वीर में सड़क के एक तरफ कांवड़ रखे हुए हैं और दूसरी तरफ गाड़ियों को जाते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी तस्वीर में सड़क पर नमाज अदा कर रहे मुस्लिम लोगों को पुलिस द्वारा लात मारते हुए दिखाया गया है। इन पोस्ट को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा- एक देश दो कानून! इसी पोस्ट पर भाजपा ने घेराव करना शुरू कर दिया है...