बागेश्वर, अगस्त 30 -- कांडा व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अगुवाई में कांडा के व्यापारियों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शिष्टमंडल कांडा तहसील क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान को शनिवार को उपजिलाधिकारी डॉ. ललित मोहन तिवारी से मिले। उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि जिला पंचायत कांडा पड़ाव में लगे कूड़ेदान से नियमित कूड़ा नहीं उठा रहा है। इसे हर दूसरे दिन उठाने की मांग की है। कूड़ा नहीं उठने से जहां दुर्गंध उठती हैं, वहीं बंदर और अन्य जानवर उसे सड़क में फैला देते हैं। इसके अलावा किन्नरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। किन्नर लोगों को बधाई के नाम पर लूटने लगे हैं। मना करने पर अभद्रता पर उतर आते हैं। प्रशासन इस तरह की मनमानी पर लगाम लगाए। एक माह से बंद पड़े कांडा तहसील परिसर में स्थित स्...