मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- कांटी। कांटी स्टेशन पर भीषण गर्मी में भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इससे यहां ट्रेनों का इंतजार रखने वाले यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ता है। स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा, त्रिपुरारी शरण, गौतम कुमार आदि ने मंगलवार को डीआरएम से फोन पर बात की। साथ ही कांटी रेलवे गुमटी अंडरपास में होने वाले जलजमाव से निजात दिलाने की भी मांग की है। इसके अलावा समिति ने कांटी सीएचसी परिसर में बंद पड़े हाई मास्ट लाइट को चालू करने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...