नई दिल्ली, अगस्त 22 -- केरल में कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस के बाद अब एक ट्रांस महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केरल की जानी-मानी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अवंतिका विष्णु ने आरोप लगाया है कि राहुल ममकूटाथिल ने उनका यौन उत्पीड़न किया। अवंतिका ने कहा कि MLA ने उसे टेलीग्राम पर मैसेज किया और सेक्स के लिए कहा। अवंतिका ने एनडीटीवी को बताया है कि अब तक वह उनके राजनीतिक पद को देखते हुए आगे आने से हिचकिचा रही थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस के सार्वजनिक आरोपों के बाद वह सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने एक बड़ी पार्टी के नेता पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह नेता उन्हें गंदे मैसेज भेजकर 5 स्टार होटल में बुलाता था। उन्होंने शि...