नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले, कांग्रेस पार्टी में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे। यह एक नई, आक्रामक और एक ऐसी राजनीति है, जिसमें विपक्ष से बात नहीं की जाती बल्कि विपक्ष को कुचलने का विचार होता है। हम अपने इतिहास में वापस पहुंचे और हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने का फैसला किया। कन्याकुमारी से हमारी यात्रा शुरू हुई और जैसे हम धीरे-धीरे आगे बढ़े तो धीरे-धीरे और लोग भी हमारी यात्रा में शामिल होते चले गए।' यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त यह भी पढ़ें- डिफेंस ऑपरेशंस की लाइव कवरेज से बचे मीडिया, PAK से तनाव के बीच बो...