कोच्चि, सितम्बर 16 -- केरल की प्रसिद्ध लेखिका, साहित्यिक आलोचक और शिक्षाविद एम लीलावती ने अपना 98वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने इसके लिए गाजा संकट को कारण बताया। उन्होंने कहा कि जब मैं गाजा में बच्चों को भोजन के लिए कटोरे फैलाते देखती हूं, तो मेरा गला रूंध जाता है, मैं खाना कैसे खा सकती हूं? इस बयान के चलते एम लीलावती ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ट्रोलर्स ने तंज कसते हुए कहा कि शायद आप सादे चावल से ऊब गई हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि टीचर, मंडी के चावल क्यों नहीं आजमातीं? शायद बुढ़ापे में आपको कुछ खुशी मिले।दक्षिणपंथी ईसाई समूह ने बनाया निशाना बता दें कि एम लीलावती को निशाना बनाने का नेतृत्व केरल स्थित दक्षिणपंथी ईसाई समूह CASA (क्रिश्चियन एसोसिएशन एंड अलायंस फॉर सोशल एक्शन) ने किया। इस समूह ने अपने फेसबुक पेज पर इजरायल ...