छतरपुर, जुलाई 6 -- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर खासा चर्चाओं में रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर मंच से अपने एक श्रद्धालु से कहा- 'कल ही चुनाव लड़ जाओ तुम, सांसद न बन जाओ तो कहना।' अब ये वीडियो एक्स समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घूम रही है। इसमें बाबा अपने अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे उनके भक्त खासा पसंद कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।आ जा डुकरिया आ जा... दरअसल बाबा बागेश्वर का चार जुलाई को जन्मदिन था। इस दिन वो अपने धाम पर आए भक्तों से मिल रहे थे। तभी भीड़ में एक वृद्ध महिला दिखी, जो कि मंच पर बैठे धीरेंद्र शास्त्री की तरफ जाने की कोशिश कर रही थी। तभी धीरेंद्र शास्त्री ने उसे माइक पर आवाज लगाते हुए कहा- बूढ़ी माता को पकरो, ए भइया आओ आओ... इधर आ जाओ माता। धीरेंद्र शास्त्र...