नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स वैजयंती फिल्म्स ने आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी' के आने वाले सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला लिया है। जब 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग हो रही थी तब हमने साथ में लंबा समय बिताया था, लेकिन इसके बावजूद हम इस कोलैबोरेशन को आगे नहीं बढ़ा पाए। दरअसल, 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्म के लिए डैडिकेशन चाहिए। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD. After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of mak...