मधुबनी, मई 31 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। स्वचालित कविगोष्ठी मधुबनी की साहित्यिक गोष्ठी प्रो. जे पी सिंह के आवासीय परिसर में हुई। गोष्ठी का निदेशन प्रो. जेपी सिंह के अध्यक्षता श्री देव लाल कर्ण एवं संचालन डॉ. रामदयाल यादव ने किया। 'ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित साहित्यिक स्वचालित कवि गोष्ठी की शुरुआत अनुपम झा की रचना 'कर सजल वीणा शारदा, हे सृष्टि के सुर दायिनी से की गई जो लोगों को भाव-विभोर कर मां शारदा के रूपों को दर्शाया। पूर्व सैन्य अधिकारी श्री दयानंद झा की रचना 'मैं शून्य हूं, श्रीमती अनामिका चौधरी की 'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकी मार्मिकता को दर्शाया। विभा झा 'विभाषित की रचना 'सम्मान 'सिंदूरक को लोगों ने खूब सराहा, ज्योति रमण झा की रचना 'किसे कहते हैं पंडित ने खूब तालियां बटोरी। प्रो. जेपी सिंह की 'पत्थर का किनारा हूं मैं ने सभी का ध्यान आकृष्ट ...