सहारनपुर, नवम्बर 12 -- ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था द्वारा 15वां दीप-प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्म ही पूजा प्रेरणा से कार्य करने व सोशल मीडिया क्राइम और मोबाइल के दुरुपयोग के प्रति जागरुक किया गया। एसएम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविन्द्र मिगलानी (अध्यक्ष, सीआईएस), संरक्षक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश मलिक, संस्थाध्यक्ष व टेलीफिल्म अभिनेत्री अल्पना तलवार तथा प्रधानाचार्य व शिक्षाविद डा. अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग छात्रों के अध्ययन में बाधा बन रहा है। उन्होंने बच्चों से सोशल मीडिया और मोबाइल का सीमित एवं सकारात्मक उपयोग करने का आह्वान किया, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और जीवन में आग...