मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुस्तफागंज स्थित कर्पूरी स्मारक भवन के शौचालय को जेसीबी से तोड़ने के मामले में आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने गुरुवार को सीओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि शौचालय को तोड़ देना कतई उचित नहीं है। इधर, कर्पूरी स्मारक भवन में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने डीएम से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। वहीं, सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त शौचालय की मरम्मत करवा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 1980 में तत्कालीन सांसद जॉर्ज फर्नांडिस ने सांसद निधि से कर्पूरी स्मारक भवन का निर्माण कराया था। तब से आज तक उक्त भवन में आरजेडी का कार्यालय चल रहा है। भवन से ...