पटना, फरवरी 16 -- जदयू प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कर्पूरी चर्चा का आयोजन होगा। साथ ही पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र चंद्रवंशी की पुस्तक 'कर्पूरी की पुकार है- नीतीशे कुमार है का लोकार्पण भी होगा। मौके पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विधान परिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन सर्राफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार आर्य आदि अपनी बात रखेंगे।

हिंदी हिन्द...