वाशिंगटन डीसी, मार्च 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए चीन पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले सामानों पर 25-25 फीसदी का नया शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह नई नीति मंगलवार, 4 मार्च यानी आज से प्रभावी होगी। ट्रंप ने कहा कि इस फैसले में "कोई देरी की गुंजाइश नहीं" है, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआत में ट्रंप ने फरवरी में दोनों देशों द्वारा रियायतें देने के बाद एक महीने की मोहलत दी थी। हालांकि, सोमवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आगे कोई छूट नहीं दी जाएगी। ट्रंप प्रशासन ने पहले से ही चीन से आयातित सामानों पर 10% टैरिफ लागू किया हुआ था, जिसे अब और बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मैक्सिको और कनाडा से आने वाले लगभग सभी उत्पादो...