मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सवर्ण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार गंभीर और प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से आयोग का गठन किया गया है, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। ये बातें राज्य उच्च जाति विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में आयोजित आयोग की समीक्षा बैठक में कही। यह बैठक प्रमंडलवार भ्रमण कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी जिसमें मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में ईडब्ल्यूएस वर्ग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भावी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र से जुड़ी समस्याओं पर मंथन बैठक में ईडब्ल...