वाशिंगटन, नवम्बर 20 -- वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक बार फिर अमेरिकी राजनीति और टेक दुनिया का अनोखा संगम देखने को मिला। महीनों से चले आ रहे कड़वे रिश्तों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्यमी एलन मस्क फिर से 'दोस्त' बनते दिखे। मौका था वाइट हाउस में आयोजित डिनर का, जिसमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी विशेष मेहमान के रूप में मौजूद थे। इस दौरान ट्रंप ने मस्क से वैसा ही सवाल पूछा, जैसा उन्होंने कभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से किया था- कभी ठीक से मुझे थैंक्यू बोला?ट्रंप के भाषण में मस्क का तीन बार जिक्र व्यापार-केन्द्रित इस कार्यक्रम में ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान मस्क का नाम तीन बार लिया और मजाकिया अंदाज में कहा, 'तुम बहुत भाग्यशाली हो कि मैं तुम्हारे साथ हूं, एलन।' यह टिप्पणी उन्होंन...