नई दिल्ली, जून 17 -- विराट कोहली। वाइट बॉल क्रिकेट का शहंशाह। खेल के दीवाने उन्हें किंग कोहली कहकर बुलाते हैं। जिसके सामने खूंखार गेंदबाजों तक की घिघ्घी बंध जाती है। लेकिन किंग भी इंसान है। क्या आपको यकीन होगा कि गेंदबाजों की चैन उड़ाने वाले इस बल्लेबाज को कभी-कभी लगता है कि उसे तो खेलना आता ही नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने एक हालिया पॉडकास्ट के दौरान बताया कि एक बार कोहली ने उनसे कहा था कि कभी-कभी जब वह बल्ला उठाते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें खेलना ही नहीं आता। 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड से बातचीत में बटलर ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने एक बार उनकी मदद की थी। उस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी असुरक्षाओं को भी साझा किया था। साल 2023 की बात है। एक साल पहले ही...