अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। 'कब बुलबुल योजना अनुशासन की पहली सीढ़ी है और इसके माध्यम से बालक और बालिका अपने जीवन में अप्रत्याशित सुधार कर सकते हैं। यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पांडेय ने कब बुलबुल के द्वितीय चरण रजत पंख प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान विवेकानंद सभागार में व्यक्त किये। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या के निर्देशन में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक संवर्ग में कब बुलबुल योजना का संचालन किया जा रहा है। इसे जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा एवं जिला गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। इस योजना के द्वितीय चरण के 303 प्रमाण पत्र जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कब मास्टर फ्लॉक लीडर एवं प्रधानाध्यापको को समारोह पूर्वक जिला बेसिक शिक...