अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- पर्यटन नगरी के लोगों ने खांसी सिरप को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब अन्य दवाइयों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया है। कहना है कि दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। कफ सिरप को लेकर पूरे देश में कई तरह के सवाल गूंज रहे हैं। इस कारण तमाम तरह की आशंकाएं अन्य दवाइयों पर भी उठना लाजमी हैं। चिलियानौला के व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा का कहना है कि दवाइयां जीवन का आधार हैं। उपभोक्ताओं को अच्छी और गुणवत्तायुक्त दवाइयां मिले इसके लिए प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। बच्चों की कफ सिरप को लेकर कई तरह के सवाल हैं। उन्होंने कहा कि कफ सिरप ही नहीं अन्य तरह की दवाइयों की गुणवत्ता भी जांचनी होगी। कई उपभोक्ताओं ने भी दवाओं को लेकर चिंता जताई है। वृद्धजन पर्वतीय उत्थान समिति के अध्यक्...