गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता गोरखपुर पुस्तक महोत्सव में गुरुवार को रंगाश्रम मंच की तरफ से मुंशी प्रेमचंद की लिखित 'कफन' नाटक का मंचन किया गया। दर्शकों और विवि प्रशासन ने नाटक के पात्रों के अभिनय की खूब सराहना की। नाटक में पात्र घीसू (प्रदीप साहनी) अपने बेटे माधो (संदीप) के साथ अपनी वधु के इलाज के लिए गांव-गांव से पैसे मांग करता इकट्ठा करता है और उसे अन्य कार्यों में खर्च कर देता है। एक समय माधो की पत्नी बुधिया के मर जाने के बाद कफन के लिए गांव के जमीदार (अमित पटेल) के पास जाता है, वहां से दो रुपये मिलने के बाद उसी को दिखा के पूरे गांव भर से जमींदार का नाम लेकर रुपये इकट्ठा करता है। उसके बाद बाजार जाकर कफन खरीदने के लिए तरह-तरह के कपड़े देखता है। कफन पसंद न आने पर उस रुपये को दारू और चिखना में खर्च कर देता है। पैसा खत्म...