नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। टीम ने दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड को वापसी करने का मौका नहीं दिया। बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे तो वहीं गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि कप्तान खुशकिस्मत हैं कि उनके पास जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं, जोकि एक स्पेल में मैच का पासा पलट सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ महीने में भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं, वहीं बुमराह की मौजूदगी विपक्षी टीमों की टेंशन बढ़ा देती है। मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''भारतीय टीम में वरुण जैसा गेंदबाज बड़ी किस्मत के साथ आता है। उनके जैसा गेंदबाज होने से कप्तान खुद को लकी मानता है. चाहे कैसी भी स्...